उत्तराखंड में मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आज देहरादून पहुंचेंगे। उनका यह दौरा कई महत्वपूर्ण बैठकों और राजनीतिक अटकलों के बीच हो रहा है।दुष्यंत गौतम आज ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में राज्य की राजनीतिक स्थिति, आगामी चुनाव रणनीतियों और संगठनात्मक मामलों पर चर्चा होने की संभावना है।हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। चर्चाएं हैं कि होली के बाद कैबिनेट में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है, जबकि कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हो सकते हैं। विशेष रूप से वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ हालिया विवाद के बाद उनकी कुर्सी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।दुष्यंत गौतम के उत्तराखंड दौरे को मंत्रिमंडल फेरबदल और संगठनात्मक बदलावों के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनकी बैठकें और राज्य की राजनीतिक स्थिति पर की जाने वाली चर्चाएं आगामी बदलावों की दिशा और दशा को प्रभावित कर सकती हैं।
इस दौरे के बाद यदि मंत्रिमंडल में कोई बड़ा बदलाव होता है, तो उसका सीधा असर राज्य की राजनीति और आगामी चुनावों पर पड़ेगा। राज्यवासियों और राजनीतिक विश्लेषकों की नजरें इस दौरे और संभावित फेरबदल पर टिकी हैं।
