‘राष्ट्रीय कवि संगम’ महानगर महिला व पुरुष इकाई ने संयुक्त रूप से बैठक 9 जून मई 2024 को मासिक काव्य गोष्ठी हमारे प्रान्तीय सलाहकार आदरणीय शिव मोहन सिंह जी के सौजन्य से उनके निवास स्थान पर आयोजित की गयी ।
यह गोष्ठी किसी विशेष बिंदु पर केंद्रित नहीं थी इसलिए गोष्ठी में उपस्थित सभी कवियों व कवयित्रियों ने अपनी अलग-अलग काव्य रचना से इस महफिल को सजाया ।
मंच पर मुख्य अतिथि रूप में आदरणीया सुधा रानी पाण्डेय जी व आदरणीय असीम शुक्ल जी विराजमान रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ कृष्णमोहन पाण्डेय व डॉ रामविनय सिंह जी ने उपस्थित होकर मंच को सुशोभित किया । और रा.क.एस. महिला ईकाई की अध्यक्ष प्रिय सखी मीरा नवेली जी ने इसकी अध्यक्षता की ।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती के श्री चरणों में दीप प्रज्ज्वलित किया गया। उसके उपरांत सरस्वती वंदना का मधुर रसपान श्री सत्यप्रकाश ‘सत्य’ जी के मधुर कंठ द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय कवि संगम महानगर की इस काव्य गोष्ठी का संचालन ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ महिला इकाई की सुप्रख्यात कवयित्री डॉ बंसती मठपाल जी के द्वारा किया गया।
इस काव्य गोष्ठी में देहरादून शहर व बाहर से आये हुए प्रसिद्ध गीतकार, साहित्यकार, गज़लकार, व्यंगकार, व मशहूर शायरों ने महफ़िल में चार चाँद लगाकर महफ़िल को रौशन कर दिया । आदरणीय राजीव पाण्डेय जी, जेएनयू से आए आदरणीय कृष्णमोहन पाण्डेय जी ने अपनी रचना में सबको भाव विभोर कर दिया। वहीं रूड़की से आएं नीरज नैथानी जी ने समसामयिक विषय पर जोरदार व्यंग्य किया व उनकी धर्मपत्नी माधुरी नैथानी जी ने भी बहुत ही सुन्दर रचना प्रस्तुत की । अन्य कवियों व कवयित्रियों ने भी मार्मिक, हृदयस्पर्शी व आधुनिकीकरण को दर्शाती सुंदर गीत, ग़ज़ल, नज़्म व कविताएं विभिन्न रचनाओं का पाठ कर महफ़िल के माहौल को एक नया मोड़ देकर गोष्ठी को बहुत ऊँचाई पर पहुँचा दिया।
हम सब उनका आभार व्यक्त करते हैं। सभी की सुंदर रचनाओं से काव्य सभा नई उमंग से सराबोर हुई। राष्ट्रीय कवि संगम की अध्यक्ष श्रीमती मीरा नवेली जी, प्रांतीय महामंत्री ओज कवि श्रीकांत श्री जी, क्षेत्रीय महामंत्री श्रीमती महिमा श्री जी, ओजकवि श्री जसवीर हलधर जी, आ. सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’ जी , श्रीमती गार्गी मिश्रा जी, श्रीमती डॉली डबराल जी, श्रीमती क्षमा कौशिक जी, श्रीमती स्वाति गर्ग , अर्चना झा जी व उनके हमसफर सुशील झा जी, वरिष्ठ साहित्यकार महेश्वरी कनेरी जी, डॉ बंसती मठपाल जी, आ. मणि अग्रवाल जी, आ. कविता विष्ठ जी, आ. शादाब अली जी, आ. अशोक शर्मा जी, आ. संजय प्रधान जी, आ. देवराज पटवाल ‘साहिल’ , आ. शिव चरण शर्मा ‘मुज़्तर’ , आ. मनीषा भंडारी, आ. नेत्रा थपलियाल, आ. नरेंद्र दीक्षित जी, आ. पवन शर्मा जी की उपस्थिति से गोष्ठी शोभायमान रही । सभी ने सुंदर गीत, ग़ज़ल, नज़्म और कविताएं सुनाई। काव्य गोष्ठी आनन्दमय हो गई। सभी की प्रस्तुतियां बहुत उत्कृष्ट रहीं। करतल ध्वनि से पटल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
तत्पश्चात आदरणीय शिव मोहन सिंह जी की तरफ से आत्मीयता से सजाये गये भोजन का सभी ने रसास्वादन किया। इसके लिए राष्ट्रीय कवि संगम की पूरी टीम आदरणीय दोनों दम्पति का हृदयतल से आभार व्यक्त करती हैं। आपको हार्दिक बधाई व धन्यवाद।
सभी रचनाकारों को उत्तम काव्यपाठ हेतु स्नेह तथा शुभकामनायें। मीरा नवेली जी के अध्यक्षीय उद्बोधन तथा काव्य पाठ के पश्चात, मुख्य अतिथि के उद्बोधन से गोष्ठी को पूर्णता प्रदान की गई।
सफल एवं सुंदर आयोजन हेतु सभी कवि एवं कवयित्रियों को हार्दिक बधाई तथा अनन्त शुभकामनाएं।