आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाई बहन की हुई मौत

Uttarakhand

Khatima News: खटीमा। खटीमा सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र में आज हो रही बरसात ने जहां किसानों को राहत देने का काम किया है लेकिन इस बीच आकाशीय बिजली गिरने की वजह से अपने खेत में धान की रोपाई लगा रहे भाई बहन की दुखद मौत ने सबको झकझोर दिया है।

खटीमा तहसील क्षेत्र के सैजना गांव में अपने खेतों में जब दोनो भाई बहन धान की रोपाई लगा रहे थे।इसी दौरान अचानक दोनो भाई बहन के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई।जिससे वह दोनो खेत में ही मूर्छित हो गए।पास में काम कर रहे परिजनों के द्वारा उन्हें आनन फानन में खटीमा के उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर निशिकांत ने जांच उपरांत दोनो भाई बहनों को मृत घोषित कर दिया।

इस दुखद घटना में मृतक 19 वर्षीय सुमित सिंह व 22 वर्षीय सुहावनी राणा दोनो भाई बहनों ने आकाशीय बिजली की वजह से अपनी जान गंवा दी।घटना के उपरांत मृतक भाई बहनों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही सैजना गांव शोक की लहर छा गई है।

वही उक्त घटना उपरांत अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।दोनो हो शव के पोस्टमार्टम को लेकर कार्यवाही गतिमान है।फिलहाल क्षेत्र में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *